February 5, 2025
How to grow youtube channel fast in Hindi

How to grow YouTube Channel fast in Hindi 2025 complete info

आज के समय में हर कोई YouTuber पर बनना चाहता है लेकिन How to grow youtube channel fast in Hindi के बारे में लोग नहीं जानते हैं। YouTube Channel बनाना जितना ही आसान है उतना ही उसे Grow करना कठिन होता है लेकिन एक चैनल को जीरो Subscriber से लेकर लाखों Subscriber तक ले जाने के लिए कुछ Secret Tricks भी होती हैं जिसे मैं आज की पोस्ट के माध्यम से आपको बताने वाला हूं।

मैंने खुद अपने कई चैनल को YouTube पर तेजी से Grow किया है और मेरा एक्सपीरियंस YouTube पर अधिक होने की वजह से इस आर्टिकल को शेयर कर रहा हूं इसमें मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के हिसाब से कुछ सीक्रेट ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहा हूं जिसे अगर आप फॉलो कर लेते हैं तो मैं यहां पर आपको बता देता हूं आप 100% अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो कर पाएंगे लेकिन उससे पहले एक बात अपने दिमाग में बैठा ले आपको कभी भी हार नहीं माननी है।

अगर आप भी जानना चाहते हैं How to grow youtube channel fast in Hindi तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ते रहिए और Step by step में सारी चीजें आपको गाइड भी करने जा रहा हूं और यदि यह पोस्ट आपको अच्छा लगे तो वेबसाइट पर मेरे Bell बटन दिया गया है उस पर क्लिक करके आप इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि जो भी फ्यूचर में पोस्ट है उसकी नोटिफिकेशन आपको सबसे पहले मिल जाए।

How To Grow YouTube Channel Fast in Hindi ?

दोस्तों YouTube के Algorithm को समझने के लिए मैंने इस प्लेटफार्म पर 1 साल से ज्यादा का समय बिताया है और इसी के वजह से मेरा एक्सपीरियंस चैनल को Grow करने में काफी बढ़ गया है आप यदि मेरी चैनल के बारे में नहीं जानते हैं तो मैं आपको बता दूं मेरा YouTube पर एक चैनल है जिसका नाम है FactsCrazy जिस पर मैं facts और country knowledge से रिलेटेड वीडियो बनाता हूं। यदि आप जानना चाहते हैं How to grow youtube channel fast in Hindi तो हमारे चैनल पर जरूर Visit करें।

How to grow youtube channel fast in Hindi
How to grow youtube channel fast in Hindi

YouTube ज्वाइन करने से पहले मै ब्लॉगिंग और वेबसाइट पर ही काम करता था लेकिन YouTube के पॉपुलर होने के बाद मैंने सोचा चली YouTube के बारे में भी कुछ सीखते हैं और फिर क्या था मैंने तुरंत YouTube चैनल अपना एक create कर लिया और जिस पर मैं ब्लॉगिंग के बारे में नॉलेज देना शुरू कर दिया क्योंकि मेरे पास ब्लॉगिंग का पहले से एक्सपीरियंस था और फिलहाल में YouTube से रिलेटेड भी Tips and Tricks, Growth tips के बारे में बताता रहता हूं।

अगर मैं 2015 से पहले की बात करूं तो YouTube चैनल Grow करना काफी आसान था क्योंकि उस टाइम पर आप जिस दिन चैनल ओपन करते थे उसी दिन से ही आपकी वीडियो मोनेटाइज हो जाती थी और आप पैसा कमाना स्टार्ट कर देते थे लेकिन 2016-2017 के बाद YouTube पर बहुत से क्रिएटर आने लगे जिसकी वजह से भीड़ ज्यादा हो गई और इस बात को ध्यान में रखते हुए YouTube में एक नया कंडीशन लाया जिसमें यह बोला उसने कि यदि आपके चैनल पर 10000 views नहीं है तो आपका YouTube चैनल मोनेटाइज नहीं होगा।

लेकिन इस कंडीशन में भी लोग spam करके अपने YouTube चैनल पर व्यूज 10000 पूरा कर ले रहे थे जिसका YouTube को पता चल गया कि 10000 व्यूज लाने में बहुत ज्यादा ही क्रिएटर स्पैम कर रहे हैं इस बात को ध्यान में रखते हुए YouTube ने फिर से अपना टर्म एंड कंडीशन बदल दिया मोनेटाइजेशन के लिए और इस बार काफी कठिन नियम लागू किए जिसमें 1 साल के अंदर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे मिनट का वॉचटाइम होना चाहिए।

ऊपर बताए गए इन सभी YouTube नियमों से आप नहीं डरते हैं तो अब मैं कुछ आपको पॉइंट बताने जा रहा हूं इसको फॉलो करके आप 2025 मैं भी अपने यूट्यूब चैनल को तेजी से ग्रो कर सकते हैं।

YouTube पर सही Niche का चुनाव करना

जैसा कि आपको पता है YouTube पर वीडियो बनाने की हमें पैसे मिलते हैं लेकिन एक बात भी आप को ध्यान में रखना है कि कोई भी वीडियो उठाकर YouTube पर आपको अपलोड नहीं कर देना है क्योंकि YouTube पर उन्हें वीडियो को लोग देखना पसंद करते हैं जो अच्छे से किसी पार्टिकुलर टॉपिक को समझाया गया हो या प्रैक्टिकली करके दिखाया गया हो।

आपको यह पता करना होगा कि आपके अंदर किस फील्ड की नॉलेज है तभी आप अपने वीडियो में हंड्रेड परसेंट टॉपिक को एक्सप्लेन कर पाएंगे नहीं तो वीडियो आपके ऑडियंस को समझ नहीं आएगा इसलिए एक अच्छे टॉपिक यानी Niche का चुनाव करना बेहद जरूरी है।

वीडियो बनाने के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक का चुनाव करें क्योंकि वह वीडियो बहुत ज्यादा सर्च किया जाता है और इसमें आपकी वीडियो वायरल भी हो सकती है जैसे कि इस समय Amit Shah के बारे में बहुत सर्च किया जा रहा है यदि आप न्यूज़ से रिलेटेड YouTube चैनल चलाते हैं तो आपका ट्रेंडिंग टॉपिक जो होगा वह सुशांत सिंह राजपूत से रिलेटेड हो सकता है।

कुछ वीडियो सदाबहार होती हैं यानी कि उस पर लाइफटाइम Views आते रहते हैं जैसे कि ब्लॉगिंग कैसे करें, यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं, कंप्यूटर फॉर्मेट कैसे करें, होस्टिंग क्या है, डोमेन क्या है आदि। दोस्तों यह सारे टॉपिक ऐसे है जिसको आप सदाबहार की कैटेगरी में रख सकते हैं क्योंकि ऐसी वीडियो पर यूज़र हमेशा सर्च करके देखता रहता है।

YouTube पर Research करके वीडियो बनाएं

बस ऐसे लोग होते हैं जो वीडियो बनाने से पहले उन पर रिसर्च नहीं करते हैं ऐसे में उनको बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जैसे उनकी वीडियो में गलतियां हो जाती हैं वीडियो वायरल नहीं होती है सजेस्टेड में नहीं जाती हैं आदि तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

मैंने बहुत सी ऐसी वीडियो भी देखी है जिसमें गलत तथ्यों को बताने के बाद उस चैनल के Owner को काफी गालियां भी कमेंट बॉक्स में खानी पड़ती है जिससे एक क्रिएटर काफी डिमोटिवेट हो जाता है इसलिए आपको रिसर्च करना बहुत जरूरी होता है।

इसलिए किसी वीडियो को बनाने से पहले उसका काफी अच्छे ढंग से रिसर्च करें और वीडियो को अच्छे ढंग से एडिट करके अपने ऑडियंस के सामने प्रस्तुत करें।

YouTube वीडियो को Edit करके Attractive बनाएं

यदि आप अपना वीडियो पर रिसर्च कर लिए लेकिन वीडियो को अच्छे से Edit नहीं किया तो यूजर इंगेजमेंट अच्छा नहीं होता है यानी कि आपके वीडियो पर वॉचटाइम ज्यादा नहीं मिलता जिसके कारण आपकी वीडियो के Views कम हो जाते हैं और YouTube उस वीडियो को Suggested and Recommend नहीं करती है।

YouTube वीडियो को Edit करके Attractive बनाएं
How to grow youtube channel fast in Hindi

यह एक बहुत बड़ी समस्या है और इस समस्या से निजात पाने के लिए आपको Editing में कमाल करना होगा इससे ऑडियंस को वीडियो देखने में मजा आएगा और आपसे अच्छा इंगेजमेंट बना पाएगी वॉचटाइम मिलने के कारण आपकी वीडियो वायरल भी हो सकती है।

वीडियो एडिटिंग करने के लिए बहुत से आपको सॉफ्टवेयर मिल जाते हैं जैसे मोबाइल से आप एडिटिंग करना चाहते हैं तो काइनमास्टर, पावर डायरेक्टर या अन्य किसी ऐप की मदद आप ले सकते हैं और यदि आप कंप्यूटर से एडिटिंग करना चाहते हैं तो इसमें वंडर शेयर Filmora, Camtasia या Final cut pro का उपयोग कर सकते हैं।

YouTube Video के Voice Quality पर Focus करें

How to grow youtube channel fast in Hindi कीवर्ड को सर्च करते हैं तो कहीं ना कहीं आप भी अपने YouTube चैनल को Grow करना चाहते हैं, एक वीडियो को सफल बनाने में ऑडियो का बहुत बड़ा योगदान होता है अगर वीडियो में आपका आवाज Clear नहीं है और बैकग्राउंड में ढेर सारा शोर सुनाई दे रहा है तो Viewer आपके वीडियो को वहीं छोड़ कर चला जाएगा क्योंकि आपकी वीडियो की Voice Quality काफी खराब है उसे समझने में दिक्कत होगी।

यदि कोई Viewer आप की वीडियो कम समय में ही देख कर छोड़ देता है तो इससे आप के Video में काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है इसलिए वीडियो भले ही अच्छा हो लेकिन ऑडियो क्वालिटी पर ज्यादा फोकस करना चाहिए।

Audio Quality कैसे सुधारें

Voice Quality या Audio Quality को Improve करने के लिए आप किसी अच्छे माइक का उपयोग कर सकते हैं या ऑडियो फाइल को एडिट करते वक्त उसमें से Noise को Remove कर सकते हैं इसके लिए आप Audacity सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Subscribe करने के लिए बोले

वीडियो बना रहे हैं तो आप अपने ऑडियंस को अपने चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए जरूर बोलें इससे उनके दिमाग में एक बात जाएगी और वह वीडियो देखने के बाद सब्सक्राइब करके जाएंगे।

अब ऐसा भी ना करें की वीडियो स्टार्ट करते आप सब्सक्राइब करने के लिए बोले ऐसे में ऑडियंस पर एक नेगेटिव प्रभाव पड़ता है इसलिए हमेशा लास्ट में ही सब्सक्राइब करने के लिए कहना चाहिए।

YouTube वीडियो का SEO करें

YouTube वीडियो के SEO करने में Thumbnail, Title, Description और Tags आते हैं जिनको हम बारी-बारी से डिटेल में Explain करेंगे-

YouTube वीडियो का SEO करें
How to grow youtube channel fast in Hindi

Thumbnail (थंबनेल)

How to grow youtube channel fast in Hindi दोबारा सर्च नहीं करना चाहते हैं तो एक अच्छा और आकर्षक Thumbnail वीडियो के लिए संजीवनी का काम करता है Thumbnail ऐसा होना चाहिए जिसे देखते ही यूजर का वीडियो पर क्लिक करने का मन कर दे।

एक अच्छा और आकर्षक Thumbnail आपके YouTube वीडियो पर CTR (Click Through Rate) बढ़ाने में मदद करता है यह वह CTR है जिससे आपकी वीडियो Suggested और वायरल होने में मदद करती है जितना ज्यादा आपका CTR होगा उतने ही आप के वीडियो पर Views आएंगे।

कभी भी थंबनेल में Click bait ना करें इससे आपके सब्सक्राइब पर नेगेटिव इंपैक्ट पड़ेगा और आप पर वह विश्वास करना छोड़ देंगे, अपने वीडियो टॉपिक से रिलेटेड ही अपना थंबनेल बनाएं और उस पर कम वर्ड का इस्तेमाल करें यही एक अच्छा Thumbnail बनाने का रामबाण तरीका है।

Title (टाइटल)

Thumbnail की तरह ही टाइटल भी आकर्षक और यूनिक होना चाहिए लंबा और बोरिंग टाइटल कभी ना रखें टाइटल जितना छोटा और योनि होगा उतना ही प्रभावशाली होगा एक बात और ध्यान देना चाहिए कि टाइटल वीडियो की टॉपिक से संबंधित होना चाहिए वीडियो के अंदर किसी एक भाग लाइन को ध्यान में रखकर टाइटल नहीं रखना चाहिए।

Description (डिस्क्रिप्शन)

वैसे बड़े-बड़े YouTuber डिस्क्रिप्शन को फालतू चीज समझ कर छोड़ देते हैं लेकिन आपको यह गलती नहीं करना है सबसे पहले आपको डिस्क्रिप्शन लिखने के लिए नेचुरल वर्ड में स्टार्टिंग में कीवर्ड का इस्तेमाल करें जो आपके वीडियो से रिलेटेड हो और उसके बाद अपने टाइटल को कॉपी करके About Video लिखकर पोस्ट कर देना चाहिए।

वीडियो में आपको Time Stamp का यूज़ करना चाहिए जिसको हम डिस्क्रिप्शन में लगाते हैं इससे यूट्यूब समझ जाता है कि किन किन टॉपिक्स को किस समय में Explain किया गया है इससे भी आपकी वीडियो वायरल होती है।

Tags (टैग)

Tags का चुनाव बहुत सोच समझ कर करना चाहिए क्योंकि इनकी वजह से आपकी वीडियो वायरल भी हो सकती है और खिलाफ भी इसलिए Tags लिखने से पहले थोड़ी सी रिसर्च जरूर करें अब जिस टॉपिक से रिलेटेड आप अपना वीडियो बना रहे हैं उसी टॉपिक से रिलेटेड छोटे-छोटे Tags आपको टैग वाले सेक्शन में डालने चाहिए बहुत ज्यादा Tags का इस्तेमाल ना करें इससे YouTube उसको spam समझ लेता है।

YouTube वीडियो को Promote करें

वीडियो बनाने से ही केवल नहीं होता है आपको अपनी वीडियो को सही दर्शकों तक पहुंचाना भी होता है इसके लिए आप अपने वीडियो को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, Whatsapp, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम पर शेयर करके प्रमोट कर सकते हैं।

यदि आप अपने YouTube वीडियो को पैसे से प्रमोट करना चाहते हैं तो फेसबुक ऐड, गूगल ऐड या इंस्टाग्राम ऐड का उपयोग भी कर सकते हैं।

अंतिम शब्द

दोस्तों इस वीडियो में मैंने आपको बताया कि How to grow youtube channel fast in Hindi और मुझे पूरा उम्मीद है कि इस पोस्ट की मदद से आप अपने youtube चैनल को जरूर Grow कर पाएंगे इस तरह की आर्टिकल पढ़ना आपको पसंद है तो हमारे इस वेबसाइट को सब्सक्राइब जरूर करें नोटिफिकेशन बेल आपको साइड के बॉटम में राइट साइड में मिल जाएगा आप अपना सपोर्ट भी जरूर दिखाएं इस पोस्ट को नीचे दिए गए सोशल मीडिया पर शेयर करके धन्यवाद। Tags How To Grow YouTube Channel Fast in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *