दोस्तों हमारे Hindi Blog पर आपका स्वागत है आज मैं आपको Gmail product का उपयोग करके Email ID Kaise Banaye जाते है बताऊंगा और Gmail पर ईमेल आईडी बनाने के क्या फायदे होते है इसके बारे में भी बताऊंगा।
इस internet युग में सब कुछ digital होता जा रहा है जबकि एक समय था जब किसी massage को भेजने के लिये post office का सहारा लेना पड़ता था और सन्देश भी कई दिनों में पहुँचता था।
आज के इस नये युग में technology में इतना तरक्की कर लिया है की आप घर बैठे दुनिया के किसी भी कोने में email ID के ज़रिये सन्देश को एक single click में send कर सकते है लेकिन इसके लिए Email ID का होना बहुत आवश्यक है।
चलिये मैं आपको Email ID kaise banaye जाते है step by step guide करते है –
Email ID Kaise Banaye (Gmail ID) New Best Hindi Guide 2025
दोस्तों इस post में हम आपको Email Id क्या होता है, Email Id कैसे बनाते है और इसके क्या क्या फायदे होते है step by step बताने जा रहे है।
Free में Email ID बनाने के लिये internet पर बहुत सी website उपलब्ध है जहा पर free में Email ID बनाया जा सकता है जिसमे कुछ बहुत ही ज्यादा popular है जैसे Gmail, Yahoo, Hotmail को ही ज्यादातर user use करते है लेकिन हम आपको Gmail से Email ID Kaise Banaye सिखाएंगे।
Must Read :
Email क्या होता है?
Email ID create करने से पहले हमे यह जानना होगा की Email कहते किसे है, Email ID एक इलेक्ट्रानिक मेल है जो आज के समय में घरो से लेकर सरकारी काम काज, स्कूल, अदालतों, कार्यालयों, कॉलेजो आदि जगहों पर कोई भी सुचना भेजने या प्राप्त करने में सहायक होता है।
यह कागज पर लिखी गयी एक letter के सामान ही होता है इन दोनों में बस फर्क इतना है की Email को computer पर लिखा जाता है और latter को कागज पर लिखा जाता है।
Gmail की मदद से Email ID कैसे बनाये ?
Step 1- gmail.com site को खोले
सबसे पहले आपको अपने Laptop या Computer के browser में जाना है जहा आप internet चलाते है वहा ऊपर url में google.com type करे और enter दबा के website को open कर ले।
Step 2 – create account पे click करे
जैसे ही आप gmail.com website ओपन करेंगे तो निचे आपको create account पे क्लिक करना है।
Step 3 – अब फॉर्म को fill करे नाम पॉसवर्ड इत्यादि
जैसे ही आप create account पे क्लिक करते है तो आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे अपना नाम पॉसवर्ड डालना है उसके बाद आपको email चुनना है जो सबसे यूनिक हो नहीं तो आपको एक massage दिखायेगा the username is take. try again इसीलिए Email ID सबसे अलग बनानी होगी निचे बताया गया है की आपको form कैसे fill करना है।
Name- बॉक्स के अंदर आपको नाम डालना है पहले बॉक्स में name दूसरे बॉक्स में username डालना है।
Choose your username – यहां पर आपको username डालना है username ही आपका Email ID होगा इसीलिए यूनिक होना चाहिए जिस तरह आपका नंबर यूनिक होता है उसी तरह आपका email भी यूनिक होना चाहिए।
Create a possword – यहां पर आपको पॉसवर्ड डालना है ऐसा पसवर्ड डालना जो याद रहे इस पॉसवर्ड की मदद से आप ईमेल पढ़ सकते है भेज सकते है याद रहे ये पासवर्ड किसी और को मत बताना वरना ये अकाउंट हैक भी हो सकता है।
Confirm possword – इस बॉक्स के अंदर वही पॉसवर्ड डालना है जो create a account में डाला है।
Birthday – यहां पर आपको अपना जन्म तारीख डालना है या फिर कुछ भी डाल सकते है गूगल चेक नहीं करता है।
Gender – इस बॉक्स के अंदर क्लिक करके अपको मेल सेलेक्ट करना है अगर आप लड़के है तो मेल और लड़की है तो फीमेल कर दे।
Mobile number – इस बॉक्स के अंदर आपको अपना नंबर डालना है जो आप यूज़ करते है इससे फायदा ये होता है की अगर आप अपना पॉसवर्ड भूल जाते है तो इस नंबर से द्वारा पॉसवर्ड रिकवर हो जाता है।
Your current email address – इस बॉक्स के अंदर आपको अपना पुराना ईमेल डालना होता है ताकि आप अपना पॉसवर्ड भूल जाये तो पुराने ईमेल की मदद से अपना पॉसवर्ड रिकवर कर सकते है।
Location – इस box के अंदर आपको अपना देश चुनना है इसमें आप इंडिया सेलेक्ट करे।
जितनी भी डिटेल आपको बताई गयी है उसे अच्छे से fill करे और I Agree पर क्लिक करे।
Step 4- I agree पर क्लिक करे
जैसे ही आप I agree पर क्लिक करे आपके सामने privacy and terms का massage शो होगा आपको agree पर क्लिक करना है।
Step 5 – Continue to gmail पे क्लिक करे
अब आपका जीमेल अकाउंट बन गया है आपके सामने एक welcome का massage show होगा इसके बाद आपको continue to gmail पर क्लिक करना है बस आपका जीमेल बन गया है।
मुझे उम्मीद है की आप को ये हमारी ये पोस्ट Email ID Kaise Banaye जरूर पसंद आया होगा यदि आया हो तो इसे निचे दिए गए सोशल मीडिया icon से जरूर share करे धन्यवाद !