Avoid YouTube Mistakes in Hindi – नये YouTuber हैं तो ये 10 गलतियाँ ना करे

अगर आप एक नये YouTuber हैं और सफलता की ओर अपने कदम बढ़ा रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। YouTube पर सफलता पाने के लिए सही रणनीतियों का पालन करना और शुरुआती गलतियों से बचना बेहद ज़रूरी है। इस लेख में हम “नये YouTuber हैं तो ये 10 गलतियाँ ना करे – YouTube Mistakes in Hindi” पर चर्चा करेंगे।

नये YouTuber हैं तो ये 10 गलतियाँ ना करे – YouTube Mistakes in Hindi

अगर आप नये YouTuber है तो आप कौन-कौन सी गलतियाँ है करते हैं जिसकी वजह से आप grow नहीं कर पाते आज मैं आपको step by step बताऊंगा और समझाऊंगा आप किस टेक्निक का इस्तेमाल करके यूट्यूब पर grow कर सकते हैं।

1- केवल पैसे कमाने का उद्देश्य

यदि आप यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए से आना चाहते हैं तो मेरा यही सुझाव है कि आप यह काम छोड़कर कोई और काम ढूंढ ले क्योंकि यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए आपके पास पेसेंस का होना बहुत जरूरी है। 

मैं यह नहीं कहता आप का टारगेट यूट्यूब पर पैसा कमाना ना हो जरूर हो सब का यही मकसद होता है लेकिन आपका यूट्यूब पर पैसे कमाने का उद्देश्य होगा तो आप अपने चैनल पर अच्छी तरीके से फोकस नहीं कर पाएंगे।

मैं आपको यही सुझाव दूंगा कि अगर आप यूट्यूब पर एक सफल बनना चाहते हैं तो आप लालच को दूर रखिए और जुनून और जज्बे के साथ यूट्यूब पर शुरुआत करिए आप जरुर सफल हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें: ब्लॉगिंग और YouTube के लिए आवश्यक टूल्स

2- जल्द से जल्द चैनल को Monetize करवाना

जब आप यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू करते हैं तब आपको पता चलता है कि युटुब पर पैसे कमाने के लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल को ऐडसेंस के साथ Monetize कराना पड़ता है और उसके लिए आपको 1 साल में 1k सब्सक्राइबर्स और 4K hours watch time चाहिए होता है।

नये YouTuber हैं तो ये 10 गलतियाँ ना करे
YouTube Mistakes in Hindi

इतना जानते ही नये YouTuber इस टारगेट को पूरा करने में लग जाते हैं और अपने चैनल पर सही तरीके से फोकस नहीं कर पाते है मेरा यही सुझाव है कि आप अच्छी quality के वीडियो और कॉन्टेंट पर ध्यान दें।

अगर आपका एक भी वीडियो चल गई तो 1 दिन में आप 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटा वॉच टाइम पूरा कर सकते हैं आपको बस पेसेंस के साथ वर्क करना है एक दिन आप जरुर सफल हो जाओगे।

3- बहुत अधिक Investment कर बैठना

मैं देखता हूं अक्सर यूट्यूबर शुरुआत में ही महंगे फोन, लाइट और कैमरे यूज करते हैं और चैनल ना grow होने पर डिमोटिवेट हो जाते हैं और चैनल बंद कर देते हैं क्योंकि जिस तरह वह सोचते हैं वीडियो उनके अनुकूल नहीं चलती है।

कुछ लोग शुरू में बहुत दिल लगाकर वीडियो बनाते हैं और धीरे-धीरे बाद में उनके कॉन्टेंट में दम नहीं रहता है फिर उनकी ऑडियंस उनसे अलग हो जाती हैं मैं अपना अनुभव बताता हूं यूट्यूब पर अच्छे quality वीडियो के साथ-साथ कॉन्टेंट में दम होना चाहिए तभी आप यूट्यूब पर सफल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: SEO के 10 महत्वपूर्ण टिप्स

4- दूसरे के देखा-देखी वीडियो बनाना

मैं आपको बता दूं कोई भी प्लेटफार्म हो यूट्यूब गूगल कहीं भी कॉपी पेस्ट नहीं चलता अगर आपके अंदर टैलेंट है तो आप किसी प्लेटफार्म पर अच्छा परफॉर्मेंस कर सकते हैं।

आप यूट्यूब पर आना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह सोचना होगा कि आप सबसे अलग क्या कर सकते हैं क्योंकि लोगों को आपसे वह मिलना चाहिए दूसरों से नहीं मिल सकता हैं।

तभी आप यूट्यूब पर सक्सेस हो सकते हैं आपको सबसे अलग कॉन्टेंट बनाने के साथ-साथ आप वह भी करो जो लोग करते हैं पर आप का तरीका उन सब से हटकर हो जैसे टेक्निकल चैनल पर गौरव चौधरी करते हैं।

5- YouTube Guiedeline नहीं पढ़ना

मैं देखता हूं बहुत ही कम ऐसे यूट्यूबर है जो यूट्यूब गाइडलाइंस पढ़ते हैं वरना ज्यादा लोग तो दूसरों के वीडियो में दी गई जानकारी से ही काम चला लेते हैं।

ऐसा बिल्कुल नहीं चलता आप जिस भी प्लेटफार्म पर YouTube पर काम कर रहे हैं आपको उसके रूल्स टर्म एंड कंडीशन को फॉलो करना होता है तभी आप यूट्यूब का सही इस्तेमाल कर सकते हैं।

वरना जब आपको पता ही नहीं होगा कि आपको अपने वीडियो के टाइटल, टैग, डिस्क्रिप्शन में क्या लिखना है तब अपने वीडियो को यूट्यूब सर्च के टॉप रैंक में कैसे लाएंगे।

यह भी पढ़ें: Evergreen कंटेंट कैसे बनाएं

6- एक Topic पर काम ना करना 

 यूट्यूब पर सफलता पाने के लिए आपको यूट्यूब पर एक niche पर वीडियो बनानी होगी अगर आप निरंतर एक niche पर वीडियो बनाते हैं तो एक दिन आप जरुर सफल हो जाएंगे।

अगर आप एक से अधिक कैटेगरी में वीडियो बनाते है तो आपको अपने चैनल को grow करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है अक्सर आप देखते होंगे एक से अधिक कैटिगरी पर काम करने वाले चैनलों पर लाखों सब्सक्राइबर होते हैं और व्यूज 100-200 आते हैं।

अगर आप एक से अधिक कैटिगरी वीडियो बनाते हैं तो आपके सब्सक्राइबर नोटिफिकेशन बेल को ऑफ कर देते हैं तो उनके पास आपकी वीडियो पहुंच नहीं पाती है इस कारण आपकी व्यूज कब आते हैं।

अगर आप टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं तो आपके सब्सक्राइबर को वो वीडियो पसंद आती है और वह सब्सक्राइबर की घंटी बजा कर रखते हैं जैसे ही आप अपनी वीडियो अपलोड करते हैं आपके सब्सक्राइबर्स उस वीडियो को लाइक शेयर करने लगते हैं जिस वजह से और वीडियो ट्रेंडिंग में भी आ सकती है इसीलिए यूट्यूब पर एक टॉपिक का वीडियो बनाना आप को सफल बना सकता है।

7- बड़ी-बड़ी वीडियो बनाना 

बहुत से यूट्यूबर यह गलती करते हैं कि वह ज्यादा ऐड लगाने के चक्कर में वह वीडियो को 8 मिनट से बड़ी बना देते हैं जबकि वीडियो में 8 मिनट तक बताने के लिए कुछ भी नहीं होता है।

जिसकी वजह से ऑडियंस बोर हो जाते हैं और हमारी वीडियो को छोड़कर चले जाते हैं जिसकी वजह से हमारी वीडियो कभी वायरल नहीं होती है।

यदि आप एक यूट्यूबर है तो आप उन्हीं पॉइंट को अपने वीडियो में शामिल करें जो ऑडियंस को चाहिए अपने वीडियो को बड़ा बनाने के लिए या उस पर ज्यादा ऐड लगाने के लिए वीडियो को कभी भी बड़ा ना बनाएं। आप जिस भी टॉपिक पर वीडियो बना रहे हैं आपके बताने का तरीका ऐसा होना चाहिए की ऑडियंस को आसानी से समझ में आ जाए।

8- Channel आर्ट पर ध्यान नहीं देना

अगर आप यूट्यूब पर नए चैनल बनाते हैं तो ऑडियंस को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए चैनल आर्ट महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

लेकिन नए यूट्यूबर इस पर ध्यान नहीं देते हैं इससे भी चैनल न ग्रो होने का असर पड़ता है। युटुब पर सफल होने के लिए सबसे पहले आपको अपने युटुब पर चैनल आर्ट को इतना अट्रेक्टिव बनाना पड़ेगा ताकि आपके चैनल को सब्सक्राइब किए बिना कोई ना जाए।

9- दुसरो की वीडियो Upload करना  

यूट्यूब पर बहुत से ऐसे यूट्यूबर है जो अपने चैनल को मोनेटाइज कराने के लिए दूसरो की वीडियो को अपने चैनल पर अपलोड करते हैं ताकि चैनल जल्दी से जल्दी मोनेटाइज हो जाए।

मैं आपको बता दूं इस तरह करने से आपका चैनल कभी भी मोनेटाइज नहीं होगा अगर हो भी गया तो आपकी सारी कमाई उस वीडियो के असली ऑनर को चली जाएगी सबसे जरूरी बात अगर आपके चैनल पर कॉपीराइट वीडियो होगी तो आपका चैनल कभी भी मोनेटाइज नहीं हो पाएगा।

अगर आप अपने चैनल से उस कॉपीराइट वीडियो को डिलीट भी कर देते हो तो आपके चैनल के टोटल व्यूज में नहीं गिने जाएंगे इसीलिए भलाई इसी में है किसी और की वीडियो अपलोड ना करें। इससे आप यूट्यूब सफल भी नहीं हो सकते और पैसे भी नहीं कमा सकते हैं।

10- अपने Channel को promote नहीं करना

अगर आप नए यूट्यूबर है तो शुरुआत के समय में आपको अपने चैनल का प्रमोशन करना पड़ता है। इससे यह फायदा होता है कि आपकी वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोग पास जाता है जिससे आपकी यूट्यूब चैनल ग्रो करती है।


अगर आपका चैनल पहले से फेमस है तू आपको वीडियो प्रमोशन करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपके ऑडियंस आपकी वीडियो को लोगों तक शेयर करके पहुंचा देते हैं यह काम आपको शुरुआत में ही करना पड़ता है जैसे-जैसे आपके सब्सक्राइबर्स बढ़ने लगते हैं आपकी वीडियो पर व्यूज आने लगते हैं।

11- बिना योजना के चैनल शुरू करना

कई नये YouTuber बिना किसी ठोस योजना के चैनल शुरू कर देते हैं। इससे उनका कंटेंट बिखरा हुआ लगता है और दर्शक उनके चैनल से कनेक्ट नहीं हो पाते।

समाधान:

  • सबसे पहले अपनी Niche तय करें।
  • चैनल का उद्देश्य और Target Audience समझें।
  • कंटेंट कैलेंडर बनाएं और नियमित अपलोड शेड्यूल सेट करें।

Final Word On YouTube Mistakes in Hindi

दोस्तो आज की इस पोस्ट में हमने आपको YouTube Mistakes in Hindi के बारे में बताया कि आप किस प्रकार अपने YouTube को grow कर सकते है।

उम्मीद करता हु आप समझ गए होंगे और आपको ये पोस्ट ज़रूर अच्छी लगी होगी। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों के साथ नीचे दिये गये social media handle button से ज़रूर शेयर करे धन्यवाद।

निष्कर्ष

“नये YouTuber हैं तो ये 10 गलतियाँ ना करे – YouTube Mistakes in Hindi” एक ऐसा गाइड है जो आपको शुरुआत में सफलता की राह पर ले जाएगा। यदि आप इन गलतियों से बचते हैं और दिए गए सुझावों का पालन करते हैं, तो आपके चैनल की ग्रोथ निश्चित है। अधिक जानकारी और गाइडेंस के लिए sabhow.com पर विजिट करें।

यह भी पढ़ें:

Leave a Comment