आज की इस Hindi article में Computer And Laptop Me WhatsApp Kaise Chalaye जाते है का complete guide देने वाला हूँ क्योकि हाल ही में WhatsApp के एक नये update में ये बताया गया है की अब आप computer and laptop में बिना किसी third party के software का use करे WhatsApp install कर सकते है।
आज के समय में, व्हाट्सएप केवल मोबाइल तक सीमित नहीं है। अब आप इसे अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में भी चला सकते हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Laptop Me WhatsApp Kaise Chalaye, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। हम यहां आपको 2 आसान तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप कुछ ही मिनटों में अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में व्हाट्सएप चला सकते हैं।
अगर आप यह search कर रहे की bina mobile ke laptop me WhatsApp kaise chalaye जाते है तो भी आपकी समस्या आज दूर होने वाली है।
इस post में मैं आपको कंप्यूटर या लैपटॉप में व्हाट्सप्प चलाने के दो आसान तरीको के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसको यदि आप follow कर लेते है तो अब आपको किसी और के article को पढ़ने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
Computer And Laptop Me WhatsApp Kaise Chalaye? दो आसान तरीको से WhatsApp चलाये
क्या आपको पता है WhatsApp user अपने phone में इसको कम से कम 20 से 23 बार ज़रूर use करते है क्योकि WhatsApp दुनिया का बहुत ही popular application है और इसके करोड़ो user है।
अब WhatsApp को Facebook द्वारा खरीद लिया गया है इसीलिए यह अब Facebook का part हो गया है और यह ध्यान दिया होगा की जब आप WhatsApp open करते है तो निचे by Facebook करके लिखा आता होगा।
अगर आप अपने laptop या कंप्यूटर का backup लेना नहीं जानते है तो आप हमारी निचे दी गई post computer backup कैसे लेते है ज़रूर पढ़े।
चलिए अब step by step computer और laptop par WhatsApp kaise chalaye Hindi me बताते है।
Method 1 : Laptop me WhatsApp kaise chalaye?
WhatsApp चलाने के लिए पहला तरीका बहुत आसान है लेकिन इसमें आपके पास mobile phone का होना अनिवार्य है।
WhatsApp Web सबसे आसान तरीका है जिससे आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में व्हाट्सएप चला सकते हैं। इस तरीके में आपको किसी ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होती है। आइए जानते हैं स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया:
स्टेप 1: ब्राउज़र खोलें
- सबसे पहले अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में कोई भी वेब ब्राउज़र (जैसे Google Chrome, Firefox, या Edge) खोलें।
- इसके बाद web.whatsapp.com पर जाएं।
स्टेप 2: QR कोड स्कैन करें
- अब आपके सामने एक QR कोड दिखाई देगा।
- अपने मोबाइल फोन में व्हाट्सएप खोलें और तीन डॉट्स (Settings) पर क्लिक करें।
- इसके बाद Linked Devices पर जाएं और Link a Device विकल्प चुनें।
- अपने मोबाइल के कैमरे से लैपटॉप की स्क्रीन पर दिख रहे QR कोड को स्कैन करें।
स्टेप 3: व्हाट्सएप का इस्तेमाल शुरू करें
- QR कोड स्कैन होते ही, आपके व्हाट्सएप अकाउंट का इंटरफेस आपके लैपटॉप या कंप्यूटर पर खुल जाएगा।
- अब आप अपने चैट देख सकते हैं, मैसेज भेज सकते हैं और मल्टीमीडिया फाइल्स (फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स) भी शेयर कर सकते हैं।
फायदे
- किसी भी ऐप को इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं।
- तेज और आसान प्रक्रिया।
नुकसान
- आपके फोन का इंटरनेट चालू होना चाहिए।
- अगर फोन का कनेक्शन टूट जाता है, तो WhatsApp Web भी बंद हो जाएगा।
Method 2 : Computer या Laptop Me WhatsApp Kaise Install करे?
दूसरे तरीके में आप बिना mobile phone के आप whatsapp को इस्तेमाल कर सकते है और किसी भी windows computer या laptop में whatsapp को install भी कर सकते है।
अगर आपको बार-बार ब्राउज़र में जाकर व्हाट्सएप इस्तेमाल करना पसंद नहीं है, तो आप WhatsApp Desktop App डाउनलोड कर सकते हैं। यह तरीका भी काफी आसान और सुविधाजनक है।
स्टेप 1: WhatsApp Desktop App डाउनलोड करें
- सबसे पहले अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में WhatsApp Desktop डाउनलोड करें।
- डाउनलोड फाइल को खोलें और इसे इंस्टॉल करें।
स्टेप 2: QR कोड स्कैन करें
- इंस्टॉल करने के बाद ऐप को खोलें।
- अब आपके सामने QR कोड दिखाई देगा।
- अपने मोबाइल में व्हाट्सएप खोलें और तीन डॉट्स (Settings) पर क्लिक करें।
- इसके बाद Linked Devices पर जाएं और Link a Device विकल्प चुनें।
- लैपटॉप की स्क्रीन पर दिख रहे QR कोड को स्कैन करें।
स्टेप 3: व्हाट्सएप का इस्तेमाल शुरू करें
- QR कोड स्कैन होने के बाद, आपके व्हाट्सएप चैट और कॉन्टैक्ट्स आपके लैपटॉप या कंप्यूटर पर आ जाएंगे।
- अब आप व्हाट्सएप को ठीक वैसे ही इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे आप मोबाइल में करते हैं।
फायदे
- आपको हर बार ब्राउज़र खोलने की जरूरत नहीं है।
- ऐप इंस्टॉल होने के बाद यह पिन किया जा सकता है ताकि आप एक क्लिक में इसे खोल सकें।
नुकसान
- ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करने में समय लगता है।
- फोन का इंटरनेट चालू होना जरूरी है।
कौन सा तरीका बेहतर है?
अगर आप कभी-कभी व्हाट्सएप का इस्तेमाल लैपटॉप पर करना चाहते हैं, तो WhatsApp Web सबसे अच्छा तरीका है। इसमें इंस्टॉलेशन की जरूरत नहीं है और कुछ ही सेकंड में आप काम शुरू कर सकते हैं।
अगर आप हर दिन व्हाट्सएप का इस्तेमाल अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में करना चाहते हैं, तो WhatsApp Desktop App सबसे बेहतर विकल्प है। यह ज्यादा सुविधाजनक और तेज है।
अंतिम शब्द (Laptop me whatsapp kaise chalaye)
अगर आप यह जानना चाहते थे कि Laptop Me WhatsApp Kaise Chalaye, तो हमने आपको 2 आसान तरीके बताए। पहला तरीका है WhatsApp Web, जो ब्राउज़र के माध्यम से काम करता है। दूसरा तरीका है WhatsApp Desktop App, जो ऐप इंस्टॉल करके चलता है। दोनों तरीके सरल और सुविधाजनक हैं।
अब आप अपनी सुविधा के अनुसार इनमें से कोई भी तरीका चुन सकते हैं और अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में व्हाट्सएप का आनंद ले सकते हैं। उम्मीद है, इस आर्टिकल से आपको मदद मिली होगी। अगर आपके कोई सवाल हैं, तो कमेंट सेक्शन में पूछें।
इस post में हमने आपको Computer And Laptop Me WhatsApp Kaise Chalaye? 2 Easy Method के बारे में बताया और मुझे उम्मीद है ये post आपको काफी पसंद आया होगा।
यदि हां तो इसे निचे दिए social media handle जैसे Facebook, LinkedIn, Instagram, Twitter, whatsapp Pinterest और अन्य platform से ज़रूर share करे धन्यवाद।
क्या लैपटॉप पर व्हाट्सएप चलाने के लिए फोन का इंटरनेट चालू होना जरूरी है?
हां, दोनों तरीकों (WhatsApp Web और WhatsApp Desktop) के लिए फोन का इंटरनेट कनेक्शन चालू होना जरूरी है।
क्या मैं बिना फोन के लैपटॉप में व्हाट्सएप चला सकता हूं?
फिलहाल ऐसा करना संभव नहीं है। व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन का ऑनलाइन होना जरूरी है।
क्या लैपटॉप में व्हाट्सएप चलाने के लिए कोई शुल्क देना पड़ता है?
नहीं, व्हाट्सएप को कंप्यूटर या लैपटॉप में इस्तेमाल करने के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है। यह पूरी तरह से फ्री है।
व्हाट्सएप वेब और व्हाट्सएप डेस्कटॉप ऐप में क्या अंतर है?
WhatsApp Web एक वेब-बेस्ड सर्विस है, जिसे किसी भी ब्राउज़र में एक्सेस किया जा सकता है।
WhatsApp Desktop App एक सॉफ्टवेयर है, जिसे डाउनलोड और इंस्टॉल करना पड़ता है।
QR कोड स्कैन क्यों नहीं हो रहा है?
सुनिश्चित करें कि आपका इंटरनेट कनेक्शन सही ढंग से काम कर रहा है। फोन के कैमरे की सफाई करें और स्कैन करने की कोशिश करें। अगर फिर भी समस्या बनी रहती है, तो ऐप को रीस्टार्ट करें।