February 5, 2025
Blogger Blog Me Web Push Notifications Kaise Lagaye

Blogger Blog Me Web Push Notifications Kaise Lagaye 2025

Blogger Blog Me Web Push Notifications Kaise Lagaye:- दोस्तो क्या आप जानते हैं कि Web Push Notifications क्या होता है? ये ब्लॉगर्स के लिए क्यों जरूरी होता है? इससे आपके ब्लॉग को क्या फायदा होने वाला है?. इन सभी के बारे में इस ब्लॉग में आप जानोगे. आप जब भी कोई ब्लॉग या वेबसाइट ओपन करते है तो सामने एक notification popup आता है. जिसे web push bell कहा जाता है. Web push के अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़ते रहे.

Web Push Notification kya hai?

वेब पुश नोटिफिकेशन एक ऐसी सर्विस होती है जिससे हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर traffic increase कर सकते है. आजकल इसका उपयोग सोशल मीडिया साइट सबसे ज्यादा किया जाता है. इसे सब्सक्रिप्शन बेल आइकॉन भी कहा जाता है. वेब पुश नोटिफिकेशन के द्वारा उन सभी लोगो को new post की notification दी जाती है जिन्होंने इस web push notification के द्वारा ब्लॉग को subscribe किया है.

आज के समय में Web Push Notifications वेबसाइट्स और ब्लॉग्स के लिए ट्रैफिक बढ़ाने का एक बेहतरीन तरीका बन गए हैं। जब भी कोई विजिटर आपकी वेबसाइट पर आता है और नोटिफिकेशन की अनुमति देता है, तो आप उसे हर नए ब्लॉग पोस्ट, ऑफर या अपडेट के बारे में तुरंत सूचित कर सकते हैं। इस लेख में, हम जानेंगे कि Blogger Blog में Web Push Notifications कैसे लगाई जा सकती हैं।

किसी वेबसाइट पर web push notification icon लगाने के लिए इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट है. कई ऐसी साइट है जो ये service provide करती है. जैसे one signal, push engage आदि. इस पोस्ट में मैं आपको blogger blog और WordPress blog me web push notification kaise lagaye बताऊंगा.

Also Read It

Web Push Notifications के फायदे

  1. रीअल-टाइम कम्युनिकेशन: आप अपने यूज़र्स को तुरंत सूचनाएं भेज सकते हैं।
  2. ट्रैफिक में वृद्धि: हर नया नोटिफिकेशन यूजर को ब्लॉग पर वापस लाने में मदद करता है।
  3. कस्टमाइजेशन का विकल्प: आप विशेष ऑफर्स, अपडेट्स और महत्वपूर्ण सूचनाओं को टार्गेट कर सकते हैं।
  4. इंटरैक्शन बढ़ता है: यूज़र्स से कनेक्शन बढ़ता है और वे आपके कंटेंट के साथ जुड़ाव महसूस करते हैं।

OneSignal Web Push Notification Bell का Complete Setup कैसे करे

इस पोस्ट में हम आपको ब्लॉग पर one signal engage notification icon से blogger blog me web push notifications kaise lagaye बताएंगे. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें.

Blogger Blog Me Web Push Notifications Kaise Lagaye
Blogger Blog Me Web Push Notifications Kaise Lagaye
  • सर्वप्रथम आपको Google में One Signal सर्च करके इसकी official site को खोलना है. आप One Signal वेबसाइट को Open करने के लिए यहां पर क्लिक करके भी open कर सकते है.
  • इस साइट को ओपन करने के बाद आपको right side के top corner में login का ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक करना है.
  • Sign in करने के लिए आपको अपनी Email ID और Password डालने है . साथ ही आपको अपनी ब्लॉग/वेबसाइट का नाम भी डालना होगा. फिर Create Account पर Click करें.
  • नोट:- अगर आप चाहे तो Git Hub, Facebook या Google Account से सीधे one signal की वेबसाइट पर लॉगिन भी कर सकते है.
  • Account Create करने पर आपकी ईमेल आईडी पर एक Conformation Email आएगा. उसे conform कर ले.
  • अब आपके सामने One Signal का dashboard होगा. उसमे आपको Add a new app पर क्लिक करना है.
  • ऐसा करने पर एक popup open होगा . जिसमे आपको अपना App Name डालकर Create पर click करना होगा. इस app name में आप अपने ब्लॉग/वेबसाइट का नाम डाल सकते है.
  • अब आपके सामने Google का Logo दिखेगा जिस पर Web Push लिखा होगा उस क्लिक करना है . और फिर Next पर क्लिक कर दे.
  • Next पर क्लिक करने पर आपके सामने नोटिफिकेशन्स बेल आइकॉन की सेटिंग open होगी.
  • Choose Integration: – इसमे आप website builder or CMS को सेलेक्ट करे. फिर नीचे blogger के लोगो पर क्लिक करे.
  • अब अपनी साइट का नाम और address डालें. साथ ही default site icon में अपनी साइट का Favicon upload करें.Choose a Label में अपनी साइट का नाम डालें.
  • फिर Permission Prompt Setup पर जाकर add a prompt पर क्लिक करे. इसमे आप अपनी जरूरत की हिसाब से customize कर सकते है या फिर बिना कोई changes किये सेव कर दे.

सब प्रकार की सेटिंग करने के बाद सेव कर ले. Save करने पर आपके सामने एक Html Code आएगा उसे Copy करके Notepad में Paste कर ले. क्योंकि इस कोड को उस साइट की थीम में डालना है जहाँ नोटिफिकेशन्स बेल आइकॉन लगाना है.

Also Read It:

Blogger Blog Me Web Push Notifications Kaise Lagaye?

One signal web push नोटिफिकेशन बेल के html कोड generate करने के बाद अब उसे ब्लॉगर ब्लॉग लगवाना होगा. इसके लिए नीचे दिए स्टेप को फॉलो करें.

  • सबसे पहले अपने ब्लॉगर के dashboard में चले जायें. तथा Theme>>Edit Html पर क्लिक करे.
  • अब <head> कोड के नीचे वो कॉपी किये गए कोड को डालकर save html पर सेव कर दे.
  • इसके बाद वापस one signal की साइट पर जाकर Go To Website पर क्लिक करे. आप देखेंगे कि आपके साइट पर notification bell icon दिख रहा है. वो कोड इस प्रकार के होंगे.
<script src="https://cdn.onesignal.com/sdks/OneSignalSDK.js" async="async"></script>
<script>
  var OneSignal = window.OneSignal || [];
  OneSignal.push(function() {
    OneSignal.init({
      appId: "YOUR-APP-ID",
      safari_web_id: "YOUR-SAFARI-WEB-ID",
      notifyButton: {
        enable: true,
      },
    });
  });
</script>

ध्यान दें: यहाँ “YOUR-APP-ID” और “YOUR-SAFARI-WEB-ID” को OneSignal के डैशबोर्ड से कॉपी करके पेस्ट करें।

बस हो गया आपका काम । इसी तरह आप वर्डप्रैस वेबसाइट पर नोटिफिकेशन बेल आइकॉन लगा सकते है. अगली पोस्ट में आप जानोगे की WordPress Website Me Web Push Notification Kaise Lagaye?

Push Notifications की टेस्टिंग कैसे करें?

  1. अपने ब्लॉग पर जाएं और देखे कि पॉपअप नोटिफिकेशन के लिए “Allow” का विकल्प आ रहा है या नहीं।
  2. “Allow” पर क्लिक करने के बाद, आप डैशबोर्ड में उस यूज़र की एंट्री देख सकते हैं।
  3. OneSignal के डैशबोर्ड में जाएं और एक New Message भेजने की कोशिश करें।
  4. आपके ब्राउज़र में नोटिफिकेशन पॉप-अप के रूप में दिखाई देगा।

Push Notifications से संबंधित सामान्य समस्याएं

समस्या 1: Allow/Block का पॉपअप नहीं दिख रहा है।

  • समाधान: सुनिश्चित करें कि आपने OneSignal के कोड को सही से कॉपी-पेस्ट किया है।

समस्या 2: HTTPS एरर आ रहा है।

  • समाधान: Blogger पहले से ही HTTPS सपोर्ट करता है, लेकिन आपको यह सेटिंग Settings > HTTPS में जाकर ऑन करनी होगी।

समस्या 3: नोटिफिकेशन यूजर्स को नहीं मिल रहा है।

  • समाधान: OneSignal के डैशबोर्ड से चेक करें कि आपके पास यूज़र्स की लिस्ट है या नहीं।

Blog में Web Push Notification Bell Icon क्यों जरूरी है.

क्या आप जानते है कि web push notification के का फायदे है. नहीं तो जानें. इससे आपके ब्लॉग का traffic increase होगा यानी जितने ज्यादा Subscriber होंगे traffic उतना ही ज्यादा बढ़ेगा. इस bell icon से आपके हर नए पोस्ट updates हाथोहाथ आपके subscriber यानी विजिटर तक पहुंच जाएगी. अगर आपका traffic ज्यादा बढ़ेगा तो आपके ब्लॉग की ranking भी अच्छी रहेगी. Web push notification हमारी blogging earning increase करने में काफी मददगार होता है.

Consulation

इस पोस्ट में आपने पढ़ा कि किस तरह आप अपने Blogger Blog Me Web Push Notifications Kaise Lagaye. जिसमे आपको बताया कि OneSignal Web Push Notification Bell का Complete Setup कैसे करे. तथा साथ ही Blog में Web Push Notification Bell Icon क्यों जरूरी है. ये भी बताया है.

Blogger Blog में Web Push Notifications जोड़ना आपके ब्लॉग की पहुंच को बढ़ाने का बेहतरीन तरीका है। यह न केवल आपको विजिटर्स के साथ जुड़ने का मौका देता है बल्कि आपके ब्लॉग पर बार-बार ट्रैफिक लाने में भी मदद करता है। OneSignal का उपयोग करके आप बिना किसी तकनीकी ज्ञान के इसे आसानी से सेटअप कर सकते हैं। बस दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और नोटिफिकेशन भेजना शुरू करें।

अगर आपको यह गाइड उपयोगी लगी हो, तो कृपया इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस जानकारी का लाभ उठा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *